चैत्र नवरात्र की तैयारी कोरोना वायरस से प्रभावित

चैत्र नवरात्र की तैयारी कोरोना वायरस से प्रभावित









चैत्र नवरात्र की तैयारी कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हो रहा है। बाजारें पूरी तरह से बंद होने के कारण भक्तों के पूजन सामग्री खरीदने में परेशानी रही। वहीं पूजन सामग्री व फल-फूल के दामों में वृद्धि होने से भक्त खासे परेशान नजर आए।


चैत्र नवरात्र बुधवार से शुरू हो रहा है। इसको लेकर भक्त कुछ दिनों पूर्व से ही तैयारी करने में जुट गये हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है। ऐसे में पूजन सामग्री की खरीदारी करने में देवी भक्तों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार की सुबह सामानों की खरीदारी के लिए चार घंटे में किराना दुकानों पर भक्तों की भीड़ जुट गयी। इस दौरान दुकानों पर खचाखच भीड़ लगी रही। देवी मां के लिए चुनरी, माला, फल-फूल, नैवेद्य, अगरबत्ती आदि के दामों में दो से तीन रुपये की बढ़ोत्तरी हो गयी है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व चैत्र नवरात्र के मद्देनजर लोग घरों की साफ-सफाई व धुलाई कार्य में अभी से जुट गये हैं।